गिरिडीह : माथाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका सीएम एक्सीलेंस विद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान सबसे पहले विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिसके बाद बच्चों ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया और इनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान आठवीं कक्षा की संजना कुमारी और नवम कक्षा की सइमा ने विवेकानंद जी की जीवनी प्रस्तुत की। बताया गया की विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। उनके द्वारा कही गई बात सभी युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है। बताया गया की वर्ष 1985 से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। मौके पर वंदना सिंहा सरिता लकड़ा याशमीन तनु मिश्रा सुशील ओझा सुमन झा मीरा रजक राकेश पाठक केसरी नंदन सुनील कुमार सीमा मोर्या रूपा कुमारी रेखा कुमारी मोनिशा अंशु कुमारी अदिति विश्वास समेत सभी शिक्षक शिक्षिका और कर्मी उपस्थित थे।