Sunday, January 11, 2026
Homeखबर स्तम्भप्रेरणा शाखा व अधिवक्ता संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रेरणा शाखा व अधिवक्ता संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से गिरिडीह ब्लड बैंक में 10 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन आज अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने रक्तदान कर किया। इसके बाद कई अधिवक्ताओं व प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने भी रक्तदान किया। अनुष्का शर्मा समेत कई युवतियों व महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया, जिसे सम्मानित भी किया गया।  इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय व रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से बढ़ चढ़कर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, संयोजिका कविता राजगढ़िया, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत, रेड क्रॉस के उप चेयरमेन चरनजीत सिंह सलूजा, पूर्व चेयरमेन मदनलाल विश्वकर्मा, पूर्व उप चेयरमेन डॉ तारक नाथ देव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर, अधिवक्ता मंटू सिन्हा, राजीव सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular