रांची : राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में झारखंड सरकार के 4 साल के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर राजकीय कार्यक्रम आयोजित होने वाली है. और इसे लेकर तैयारी की जा रही है. इस तैयारी का जायजा लेने उपायुक्त रांची कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर पहुंच कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कार्यक्रम के विषय में उपायुक्त रांची ने बताया कि झारखंड सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के साथ-साथ आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का समापन होना है. इसे लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है विभिन्न जिलों से आये लाभूको के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाना है कार्यक्रम आयोजन स्थल पर अनुशासन और सुरक्षा की दृष्टि कौन से पुख्ता इंतजाम किया गया है.