Friday, January 30, 2026
Homeखेल जगतसड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत

सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत

अजमेर : किशनगढ़ के मदनगंज थाने में तैनात पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घायल अवस्था में पुलिसकर्मी को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और हादसे की जांच में जुटी है। गेगल थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

मदनगंज थाने में तैनात पुलिसकर्मी जाटली निवासी सीताराम काला सड़क हादसे में घायल होने पर शनिवार रात को अस्पताल पहुंचे। जहां देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। परिजन भी सूचना पर अस्पताल पहुंचे। सीओ मनीष ने बताया कि सीताराम काला बेहतरीन पुलिसकर्मी थे। जाटली मोड़ पर हादसा हुआ। अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार सवेरे उनके गांव में पुलिस सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक डॉ विकास चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट समेत कई लोगों की मौजूदगी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular