Wednesday, July 9, 2025
Homeक्राइमदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 328 नए मरीज, एक...

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 328 नए मरीज, एक की मौत

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 328 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। देश के अन्य राज्यों के मुकाबले केरल की स्थिति गंभीर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह साफ हुआ है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में अकेले केरल में 265 नए मरीज सामने आए हैं। राष्ट्रीयस्तर पर नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। कल 358 नए मरीज सामने आए थे। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 2997 है। कोरोना का प्रकोप दक्षिण के राज्यों से ज्यादा है।

उत्तर भारत के राजस्थान में तीन, उत्तर प्रदेश में एक, गुजरात में नौ, महाराष्ट्र में आठ, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में पांच और कर्नाटक में 13 मरीज सामने आ चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular