Wednesday, March 12, 2025
Homeझारखंडझारखंड के ऊपर बने नागपुरी गाने का किया गया मुहूर्त शूट

झारखंड के ऊपर बने नागपुरी गाने का किया गया मुहूर्त शूट

Ranchi : झारखंड के ऊपर बने नागपुरी गाने का मुहूर्त शूट किया गया. यह शूट रांची के सिरका गांव की सुंदर वादियों में हुआ. यह गाना झारखंड की खूबसूरती के ऊपर बनी है. इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. यह गाना झारखंड के कई हिस्सों में शूट किया जायेगा. गाने पर अभिनय करने वाले उज्जवल कुमार रॉकी ने बताया कि यह गाना झारखंड की खूबसूरती को बयां करेगा, उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे. इसमें लोगों के लिए बहुत कुछ नया है. गाना को पवन रॉय ने गाया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular