बोकारो : कांग्रेस से झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से मिली आकूत नकदी के खिलाफ भाजपा ने आक्रमक रुख अख्तियार कर अपना विरोध आरम्भ कर दिया है। इसीक्रम में आज भाजपा जिला इकाई ने बोकारो के उपनगर चास में एकदिवसीय धरना दिया।
धरनास्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में ” मुहब्बत की दुकान में नोटों का पहाड़” के तख्तियां लिए अपना विरोध जताया। अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि एक नेता के आवास से इतने रकम की बरामदगी यह बताने को काफी है कि कांग्रेस पार्टी आकंठ भ्र्ष्टाचार में डूबी हुई है, जहाँ बरामद नकदी को गिनने वाली मशीनें भी थक जा रही है।
वही आयकर विभाग की टीम पिछले चार दिनों में भी अपनी कारवाई पूरी नही कर पायी है, जो यह बताने को काफी है कि कैसे गरीबों के हितों की हकमारी की गई है।