Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भराजसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आयकर का छापा...

राजसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आयकर का छापा लगातार जारी

राँची : राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ो रूपये पाए जाने के मामले पर बीजेपी नेता और राँची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रूवाये मिले है।इतना सारा पैसा शराब का है या जो गठबंधन की सरकार चल रही है ऐसा प्रतीति होता है यह सारे पैसे गांधी परिवार तक पहुँचने थे या छत्तीसगढ़ के चुनाव में खरीद फरोख्त के पैसे है यह जांच का विषय है।कांग्रेस के शासन में घोटाले हुए और नैशनल हेराल्ड मामले में 700 करोड़ रूपये सीज किये गए ऐसा प्रतीत होता है कांग्रेस से जुड़े लोग पैसे उगाही के मास्टर है।उन्होंने कहा कि इतने पैसे कैसे आये इसकी जांच ईडी को करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular