मनिका : प्रखंड मुख्यालय के सदर पंचायत मे शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी,जिला परिषद सदस्य पश्चिमी बलवंत सिंह,विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी,अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, मुख्यमंत्री सारथी योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुपालन विभाग,समेत विभिन्न बिभाग का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों के बीच जानकारी दी गई वहीं ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड,पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना समेत कइ योजना का आवेदन विभागवार लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत गरीब असहयों को लाभ देने के उद्देश्य से सरकार गांव गांव तक पहुंचने का कार्य कर रही है यह सरकार गरीब गुरओं की सरकार है यह शिविर जो भी आवेदन प्राप्त हो रहा है उसे पर पदाधिकारी गंभीरता पूर्वक लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने का कार्य करेंगे। वही कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, विधायक प्रतिनिधि प्रसाद यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, सुरेंद्र भारती ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं शिविर में वृद्ध असहाय एवं दिव्यांगों के बीच कंबल, एवं धोती साड़ी का वितरण भी किया गया। मौके पर 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव,मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह , बिपिओ संतोष कुमार, मिथिलेश पासवान, विशाल पासवान,अख्तर अंसारी,पंचयात सेवक आत्मा सिंह, समेत कई लोगों उपस्थित थे।