Wednesday, December 4, 2024
Homeखबर स्तम्भराज्यस्तरीय देशभक्ति समूहगान प्रतियोगिता में डीएवी हेहल के छात्रों ने अपना सिक्का...

राज्यस्तरीय देशभक्ति समूहगान प्रतियोगिता में डीएवी हेहल के छात्रों ने अपना सिक्का जमाया

Ranchi : वाईबीएन स्कूल, सेक्टर-II धुर्वा में ‘भारत को जानो ‘(भारत विकास परिषद) द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ‘ देशभक्ति समूह गान’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन में सात विद्यालयों के प्रतिभगियों ने भाग लिया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल राँची के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को प्रार्थना सभा में प्रमाण-पत्र, मैडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने अपनी गायन प्रतिभा से विद्यालय का नाम रौशन किया। डीएवी परिवार एवं मेरी ओर से सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular