Thursday, November 21, 2024
Homeखबर स्तम्भउपमुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लगाया पेंशन के लिए रिश्वत...

उपमुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लगाया पेंशन के लिए रिश्वत लेने का आरोप

बोकारो : उप मुखिया राज कुमार गोप के खिलाफ ग्वालाडीह के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है.ग्रामीणों ने उप मुखिया पर वृद्धा पेंशन के लिए सौ रुपए प्रति व्यक्ति से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.ग्रामीणों ने कहा कि उप मुखिया ने 100 रुपए नहीं देने पर पेंशन नहीं मिलने की बात कह कर पैसा लिया है.

अबतक कई दर्जन लोगो ने पैसा दे दिया है जिसमे निशक्त भी शामिल हैं,ग्रामीणों ने बताया कि उप मुखिया के मुताबिक यह रुपया प्रखंड कार्यालय में जो खर्चा होता हैं वही खर्च लिया जाता है.अब सवाल उठता है कि उप मुखिया यह पैसा अपने लिए लेते हैं या फिर ऑफिस वाले को जाता है यह जांच का विषय है.

वहीं मजबूर बुजुर्ग ग्रामीण अपना पेट काट कर 5 किलो अनाज बेच कर भी इस उप मुखिया,वार्ड मेंबर को 100 रुपए देने का काम किया है जो ग्रामीण पैसा नही दिया है उसका काम ये लोग नही करवाया है. ग्रामीण महिला ने कहा की हमारे पास पैसा नही था तो हमारा आधार कार्ड नही लिया गया और हमारा आधार से अपडेट नही किया गया.

आपको बताते चलें कि ये जो 100 रुपए जनप्रतिनिधि द्वारा लिया जाता है वो सारा पैसा इनके पैकेट को गर्म करता है. ये लोग भोले भाले ग्रामीण को इमोशनल ब्लैक मेल करते है, बोला जाता है की अगर पैसा नही दिया गया तो लाभुक को कोई पेंशन लाभुक के खाते में नही आयेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular