साहिबगंज : जिले में अवैध खनन मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर गुरुवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम रांची से पहुंची। जिरवाबाड़ी थाना से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है।
बताया जाता है कि जिस समय सीबीआई की टीम पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित आवास पर पहुंची तो उस समय घर में पंकज मिश्रा की पत्नी थी। पंकज मिश्रा के यहां सीबीआई टीम पहुंची, तो उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला। काफी देर बाद यह खुला और अधिकारियों के अंदर घुसते ही इसमें फिर से ताला लगा दिया गया। सीबीआई टीम ने पंकज की पत्नी से भी पूछताछ की है।
साहिबगंज अवैध मामले में सीबीआई जांच के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए पंकज मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्ट की बेंच ने सुनवाई की और हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। अब इसकी अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। पंकज मिश्रा को पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया है।