Tuesday, July 8, 2025
Homeक्राइमराज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनी के ठिकाने पर IT रेड...

राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनी के ठिकाने पर IT रेड में 300 करोड़ से अधिक नकदी जब्त

Ranchi : ओडिशा आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शराब व्यापार से जुड़ी डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड और इस समूह की तीन अन्य कंपनियों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की थी. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने 300 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की.

यह कंपनी राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित है. बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की गई. इसे पश्चिम ओडिशा में सबसे बड़ी स्वदेशी शराब निर्माण और बिक्री कंपनियों में से एक कहा जाता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संबलपुर कॉरपोरेट ऑफिस में छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से ज्यादा की रकम भी जब्त की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी चल रही है. कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी थी, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular