Tuesday, January 27, 2026
Homeखबर स्तम्भबॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का धमाका, रिपब्लिक डे पर रिकॉर्ड छलांग,...

बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का धमाका, रिपब्लिक डे पर रिकॉर्ड छलांग, ‘धुरंधर’ का तूफान 53वें दिन भी बरकरार, 1000 करोड़ क्लब में एंट्री

सनी देओल–वरुण धवन की ‘बॉर्डर 2’ ने चार दिनों में 177 करोड़ का आंकड़ा पार किया, वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रचा नया इतिहास

Highlights 

  • ‘बॉर्डर 2’ ने 4 दिनों में भारत में करीब 177–180 करोड़ का कलेक्शन
  • वर्ल्डवाइड कमाई 239.2 करोड़ रुपये के पार
  • गणतंत्र दिवस पर 59 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई
  • रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री
  • 53वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा
  • रिपब्लिक डे पर दोनों फिल्मों की शानदार कमाई

विस्तार 

 रिपब्लिक डे पर ‘बॉर्डर 2’ की रिकॉर्ड कमाई

मुंबई। सनी देओल और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। रिलीज के चौथे दिन यानी 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस) पर फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग लगाई।

फिल्म ने भारत में चार दिनों में करीब 177 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका बिजनेस 239.2 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

 ‘बॉर्डर 2’ का डे-वाइज कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक—

  • पहला दिन: 30 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन: 36 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन: 54 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन (26 जनवरी): 59 करोड़ रुपये

 इसके साथ ही फिल्म का नेट कलेक्शन करीब 180 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

 ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रिलीज के 53वें दिन भी फिल्म की टिकटों की भारी बिक्री जारी है। रिपोर्ट के अनुसार—

  • भारत में नेट कलेक्शन: 835 करोड़ रुपये
  • इंडिया ग्रॉस: 1000 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1294 करोड़ रुपये

इसके साथ ही ‘धुरंधर’ ने ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा: द रूल’ जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की टक्कर

एक तरफ जहां ‘बॉर्डर 2’ नई रिलीज होकर तेजी से आगे बढ़ रही है, वहीं ‘धुरंधर’ लंबे समय बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। रिपब्लिक डे के मौके पर दोनों फिल्मों की शानदार कमाई ने बॉक्स ऑफिस को जबरदस्त रफ्तार दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular