प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चयन की तैयारी—झारखंड में जुएल उरांव बने चुनाव अधिकारी
Highlights
- भाजपा में संगठन निर्माण की प्रक्रिया पिछले वर्ष से चल रही
- 13 जनवरी को नामांकन, वापसी और स्क्रूटनी
- 14 जनवरी को चुनाव और घोषणा
- जुएल उरांव को झारखंड का चुनाव अधिकारी नियुक्त
- एक से अधिक उम्मीदवार होने पर मतदान कराया जाएगा
- प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने दी जानकारी
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी में संगठन निर्माण के तहत चल रही प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच गई है।
पिछले वर्ष से शुरू हुई यह कवायद अब प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव तक पहुँच चुकी है।
13 जनवरी को नामांकन, स्क्रूटनी और वापसी
चुनाव प्रक्रिया के तहत 13 जनवरी को नामांकन दाखिल करने, नामांकन पत्र वापसी और शेष पत्रों की जाँच का काम किया जाएगा। यह पूरा प्रोसेस पारदर्शिता के साथ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।
14 जनवरी को मतदान और परिणाम
यदि किसी पद पर एक से अधिक उम्मीदवार रहते हैं, तो 14 जनवरी को मतदान कराया जाएगा।
इसी दिन शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
झारखंड के लिए जुएल उरांव चुनाव अधिकारी
प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने जानकारी दी कि भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने झारखंड के लिए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।
प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा
“चुनाव प्रक्रिया पूर्णत: लोकतांत्रिक तरीके से होगी। नामांकन पत्रों की जाँच के बाद यदि एक से अधिक प्रत्याशी होंगे, तो मतदान कराया जाएगा। 14 जनवरी को ही चुनाव और परिणाम दोनों की घोषणा कर दी जाएगी।”
