Sunday, January 11, 2026
Homeखबर स्तम्भमतदाता सूची मैपिंग 70% पूरी-शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्य तेज करने...

मतदाता सूची मैपिंग 70% पूरी-शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्य तेज करने का निर्देश: CEO के. रवि कुमार

निर्वाचन सदन में CEO की समीक्षा बैठक-ASDD सूची डिजिटलीकरण, BLO प्रशिक्षण और शहरी क्षेत्रों पर विशेष फोकस

Highlights :

  • झारखंड में मतदाता सूची मैपिंग का 70% कार्य पूर्ण
  • शहरी क्षेत्रों और सरकारी दफ्तरों में विशेष कैंप लगाने का निर्देश
  • “एक भी पात्र मतदाता न छूटे”—CEO का स्पष्ट संदेश
  • मूल राज्य की मतदाता सूची से बाहर से आए मतदाताओं का मिलान
  • ASDD (Absent, Shifted, Death, Duplicate) सूची का डिजिटलीकरण
  • मतदान केंद्रों पर BLO जानकारी वाला स्टीकर अनिवार्य
  • मतदाता कार्ड की फोटो गुणवत्ता सुधारने हेतु BLO ऐप का उपयोग
  • बोकारो डीसी अजय नाथ झा समेत कई अधिकारी ऑनलाइन शामिल

विस्तार

रांची :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के. रवि कुमार ने शनिवार को निर्वाचन सदन में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि राज्य में मतदाता सूची मैपिंग का 70% कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में अभी काफी कार्य बाकी है। इसके लिए विशेष रणनीति बनाने और कैंप आयोजित कर तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

शहरी क्षेत्रों और सरकारी कार्यालयों में लगेगा फोकस्ड कैंप

CEO ने कहा कि शहरी इलाकों में मैपिंग धीमी है। इसलिए सरकारी दफ्तरों, निगम क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में विशेष कैंप लगाकर कर्मचारियों और नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा किएक भी पात्र भारतीय मतदाता सूची से न छूटेयह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

बाहर से आए मतदाताओं का मूल राज्य की सूची से मिलान

बैठक में निर्देश दिया गया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का नाम उनके मूल राज्य की मतदाता सूची से मैच किया जाए, ताकि दोहरी प्रविष्टियों को रोका जा सके।

ASDD सूची का डिजिटलीकरण अनिवार्य

CEO ने एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ एवं डुप्लीकेट (ASDD) मतदाताओं की सूची को तुरंत डिजिटल रूप से अपडेट करने का आदेश दिया। इससे मतदाता सूची की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ेगी।

मतदान केंद्रों पर BLO जानकारी वाला स्टीकर लगाना जरूरी

CEO ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर

  • BLO का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • मतदाता हेल्पलाइन जानकारी

स्टीकर के रूप में स्पष्ट रूप से लगाया जाए, ताकि मतदाताओं को तत्काल सहायता मिल सके।

मतदाता कार्ड की फोटो गुणवत्ता सुधारने के निर्देश

बैठक में BLO ऐप का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने, विशेषकर मतदाता पहचान पत्र की फोटो गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया गया।

अधिकारियों की भागीदारी

बैठक में कई जिले ऑनलाइन जुड़े रहे, जिनमें बोकारो डीसी अजय नाथ झा समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular