Saturday, January 10, 2026
Homeखबर स्तम्भहल्दिया में बनेगा नया नौसैनिक अड्डा, बंगाल की खाड़ी में बढ़ेगी भारत...

हल्दिया में बनेगा नया नौसैनिक अड्डा, बंगाल की खाड़ी में बढ़ेगी भारत की समुद्री ताकत

Highlights:

  • पश्चिम बंगाल के हल्दिया में नया नौसैनिक अड्डा तैयार करेगा भारतीय नौसेना

  • हल्दिया पोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से विकसित होगी सुविधा

  • फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (FIC) और फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) की तैनाती

  • तटीय सुरक्षा और घुसपैठ रोधी अभियानों को मिलेगी मजबूती

  • चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की गतिविधियों पर रहेगी कड़ी नजर

विस्तार से खबर

भारतीय नौसेना देश की पूर्वी समुद्री सीमा को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक नया नौसैनिक अड्डा स्थापित किया जाएगा। यह सुविधा हल्दिया पोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से विकसित की जा रही है, जिसे अब आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है।

तेज और छोटे युद्धपोतों की होगी तैनाती

इस नौसैनिक अड्डे पर फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (FIC) और फास्ट अटैक क्राफ्ट (FAC) जैसे छोटे लेकिन अत्यंत तेज जहाज तैनात किए जाएंगे। ये जहाज तटीय सुरक्षा, निगरानी और घुसपैठ रोधी अभियानों के लिए बेहद कारगर माने जाते हैं।

विशेष जेटी का निर्माण शुरू

शुरुआती चरण में हल्दिया में एक विशेष जेटी का निर्माण किया जा रहा है, ताकि छोटे युद्धपोतों को आसानी से डॉक किया जा सके। हल्दिया एक व्यस्त वाणिज्यिक बंदरगाह है, ऐसे में नौसैनिक और व्यापारिक जहाजों की आवाजाही को संतुलित रखने के लिए पोर्ट अथॉरिटी के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है।

पूर्वी तट पर बढ़ेगी नौसेना की ऑपरेशनल क्षमता

अब तक नौसेना के जहाजों को कोलकाता से हुगली नदी के रास्ते लंबी दूरी तय कर समुद्र में जाना पड़ता था। हल्दिया में नौसैनिक केंद्र बनने से जहाज आपात स्थिति में तेजी से खुले समुद्र में पहुंच सकेंगे, जिससे प्रतिक्रिया समय काफी कम हो जाएगा।

रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम

हाल के वर्षों में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग और बंगाल की खाड़ी में चीन की बढ़ती मौजूदगी ने भारत की रणनीतिक चिंताएं बढ़ाई हैं। ऐसे में हल्दिया में नौसेना की मौजूदगी से भारत इन गतिविधियों पर करीबी नजर रख सकेगा और पूर्वी समुद्र तट पर भारत का दबदबा और मजबूत होगा।

अन्य बंदरगाहों की तर्ज पर मॉडल

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना पहले से ही चेन्नई, तूतीकोरिन और मंगलोर जैसे नागरिक बंदरगाहों के साथ समन्वय में काम कर रही है। हल्दिया में बनने वाला यह नौसैनिक अड्डा भी उसी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular