Wednesday, December 31, 2025
Homeझारखंडमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से डीजीपी तदाशा मिश्रा की शिष्टाचार भेंट, नई जिम्मेदारी...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से डीजीपी तदाशा मिश्रा की शिष्टाचार भेंट, नई जिम्मेदारी के लिए दी शुभकामनाएं

Highlights:

  • कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई मुलाकात
  • डीजीपी एवं पुलिस महानिरीक्षक पद पर नियुक्ति पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
  • कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा पर संक्षिप्त चर्चा
  • राज्य की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जताई कामना

विस्तार :

रांची- कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती तदाशा मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें डीजीपी एवं पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्ति एवं पदस्थापन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा

शिष्टाचार मुलाकात के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर संक्षिप्त चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में राज्य पुलिस और अधिक प्रभावी, संवेदनशील एवं जनोन्मुखी बनेगी।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कामना

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने श्रीमती तदाशा मिश्रा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य की जनता को पुलिस प्रशासन से बड़ी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डीजीपी के रूप में वे इन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगी और राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेंगी।

झारखंड को मिला नियमित पुलिस महानिदेशक

ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ने 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीमती तदाशा मिश्रा को राज्य का नियमित पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वे अब तक प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यरत थीं। गृह विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना कल जारी की गई।

संशोधित नियमावली के तहत नियुक्ति

जारी अधिसूचना के अनुसार, श्रीमती तदाशा मिश्रा को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (एचओएएफ) के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) चयन एवं नियुक्ति नियमावली–2025 के संशोधित प्रावधानों के तहत की गई है। सरकार ने पुलिस प्रमुख के चयन एवं नियुक्ति को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत कल उनकी नियुक्ति को औपचारिक मंजूरी दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular