Wednesday, December 31, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची: मनरेगा के संशोधित बिल “जी राम जी” पर भाजपा का प्रहार,...

रांची: मनरेगा के संशोधित बिल “जी राम जी” पर भाजपा का प्रहार, सांसद आदित्य साहू ने गिनाईं खूबियां, कांग्रेस पर साधा निशाना

Highlights :

  • प्रदेश भाजपा कार्यालय में सांसद आदित्य साहू का संवाददाता सम्मेलन
  • मनरेगा के संशोधित बिल “जी राम जी” के तथ्यात्मक और विश्लेषणात्मक पहलू रखे
  • मनरेगा की जमीनी खामियों को किया उजागर
  • 8, 9 और 10 जनवरी को मंडल स्तर पर सभाएं व गोष्ठियां
  • 125 दिन काम नहीं मिलने पर मजदूरी भत्ता का प्रावधान
  • कांग्रेस पर मनरेगा में गड़बड़ी का आरोप

विस्तार :

रांची- राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने संवाददाताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के संशोधित बिल “जी राम जी” के तथ्यात्मक और विश्लेषणात्मक पहलुओं को विस्तार से रखा, साथ ही मनरेगा की जमीनी स्तर पर मौजूद खामियों को भी उजागर किया।

मंडल स्तर तक पहुंचेगी “जी राम जी” की जानकारी

सांसद आदित्य साहू ने बताया कि आगामी 8, 9 और 10 जनवरी को झारखंड भर में मंडल स्तर पर सभाएं और गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता आम जनता को “जी राम जी” अधिनियम में निहित प्रावधानों और इसकी खूबियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकर्ता सीधे जनता के बीच जाकर इस अधिनियम की वास्तविक तस्वीर रखेंगे।

जियो टैगिंग और आधार से जुड़ाव

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि संशोधित अधिनियम के तहत योजना को जियो टैगिंग और आधार (Aadhar) से जोड़ा जा रहा है, ताकि लोगों को योजनाओं की वस्तुस्थिति की पारदर्शी जानकारी मिलती रहे। इसके अलावा केंद्र और राज्य स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है, जो वर्ष में दो बार पंचायतों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करेगी।

किसानों की सुविधा का रखा गया ध्यान

आदित्य साहू ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कृषि के दो महत्वपूर्ण महीनों में इस योजना के तहत कार्य नहीं कराया जाएगा। इससे किसानों को खेती के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

125 दिन काम नहीं तो मिलेगा मजदूरी भत्ता

उन्होंने आगे कहा कि यदि वर्ष में 125 दिन का काम सूचीबद्ध मजदूरों को नहीं मिल पाता है, तो उन्हें मजदूरी भत्ता देने के लिए एक ठोस कानून बनाया जाएगा, ताकि मजदूरों के अधिकार सुरक्षित रह सकें।

कांग्रेस पर तीखा हमला

मनरेगा में हुई गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि 2004 से 2014 और 2014 के बाद की सरकारों के कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो भाजपा और पूर्ववर्ती सरकारों के बीच का अंतर साफ दिखाई देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश की दुर्दशा की है और जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular