Highlights:
- गौतम गंभीर को हटाने की खबरों को BCCI ने बताया पूरी तरह बेबुनियाद
- उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा– कोचिंग सेटअप में कोई बदलाव नहीं
- सचिव देवजीत सैकिया ने भी अफवाहों का किया खंडन
- टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद तेज हुई थीं अटकलें
- अब BCCI का पूरा फोकस T20 वर्ल्ड कप पर
विस्तार
BCCI ने अटकलों पर लगाया ब्रेक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर चल रही तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। हाल के दिनों में मीडिया में यह खबरें सामने आई थीं कि टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब नतीजों के बाद बोर्ड गौतम गंभीर की जगह किसी नए कोच की तलाश कर रहा है। इन खबरों में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी तेजी से उछला था। अब BCCI के शीर्ष अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे।
उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का साफ संदेश
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गौतम गंभीर को हटाने या उनकी जगह किसी नए कोच की नियुक्ति की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “मीडिया में जो भी अटकलें चल रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। बोर्ड पूरी तरह से गौतम गंभीर के साथ खड़ा है और कोचिंग सेटअप में फिलहाल किसी बदलाव पर विचार नहीं किया जा रहा है।”
सचिव देवजीत सैकिया ने भी किया खंडन
इससे पहले BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने भी कोच बदलने की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम के कोच को लेकर बोर्ड ने कोई चर्चा या कदम नहीं उठाया है। सैकिया के मुताबिक, “ये खबरें पूरी तरह काल्पनिक हैं। BCCI का इससे कोई लेना-देना नहीं है।”
खराब टेस्ट नतीजों के बाद बढ़ी थीं चर्चाएं
दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में लगातार झटके लगे हैं।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में ही 0-2 से क्लीन स्वीप
इन नतीजों के चलते भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की राह भी कठिन हो गई है। इसी वजह से गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे और कोच बदलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।
गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट और भविष्य
BCCI के अनुसार, गौतम गंभीर तीनों फॉर्मेट—टेस्ट, वनडे और टी20—में टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे।
गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक का है। बोर्ड का मानना है कि स्थिरता बनाए रखना टीम के हित में है, खासकर तब जब कई बड़े टूर्नामेंट सामने हैं।
अब फोकस T20 वर्ल्ड कप पर
BCCI का ध्यान अब आगामी T20 वर्ल्ड कप पर केंद्रित है, जो फरवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में:
- टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे
- लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया मैदान में उतरेगी
भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, नीदरलैंड, नामीबिया और अमेरिका के साथ रखा गया है। घरेलू मैदान पर युवा टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में गौतम गंभीर की भूमिका और भी अहम मानी जा रही है।
BCCI के ताजा बयान से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि गौतम गंभीर फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। हालांकि क्रिकेट में प्रदर्शन ही सबसे बड़ा पैमाना होता है, ऐसे में आने वाले टूर्नामेंट गंभीर के भविष्य की दिशा तय करेंगे। फिलहाल बोर्ड ने साफ कर दिया है—कोच बदलने का कोई सवाल नहीं।
