Thursday, December 4, 2025
Homeखबर स्तम्भजज के बॉडीगार्ड से सरकारी पिस्टल की छीनतई — कुछ ही घंटों...

जज के बॉडीगार्ड से सरकारी पिस्टल की छीनतई — कुछ ही घंटों में पुलिस ने हथियार बरामद कर युवक को दबोचा

गाड़ी चलाना सिखाने के बहाने पिस्टल लेकर भागा था आरोपी, CCTV के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने किया ट्रैक

 Highlights:

  • गिरिडीह में जज के बॉडीगार्ड से सरकारी पिस्टल की छीनतई

  • गाड़ी सिखाने के बहाने युवक हथियार लेकर भाग गया

  • मामले की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई

  • CCTV के आधार पर छापामारी कर पिस्टल और आरोपी बरामद

  • आरोपी युवक का नाम बिट्टू खान, पचम्बा थाना क्षेत्र का रहने वाला

गिरिडीह: जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह आम बगान में बीती रात अपराधियों ने जज के बॉडीगार्ड, यानी पुलिस जवान की सरकारी पिस्टल छीन ली।

सूचना के अनुसार, जवान पिछले कई दिनों से पचम्बा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी बिट्टू खान से चारपहिया वाहन चलाना सीख रहा था।कल भी दोनों मैदान में ड्राइविंग की प्रैक्टिस कर रहे थे।

इसी दौरान आरोपी युवक ने जवान से पिस्टल निकालकर रखने को कहा, और मौका मिलते ही वाहन में रखी पिस्टल लेकर भाग गया।

घटना के तुरंत बाद जवान ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को फोन कर जानकारी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और इलाके में लगे CCTV फुटेज के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई रंग लाई और कुछ ही घंटों में आरोपी बिट्टू खान को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही जवान से छीनी गई सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली गई।

इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े किए हैं, लेकिन पुलिस की तत्काल कार्रवाई ने राहत दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular