Homeखबर स्तम्भचतरा में टीबी मरीजों को मिली पोषण टोकरी — सिविल सर्जन ने...
चतरा में टीबी मरीजों को मिली पोषण टोकरी — सिविल सर्जन ने 52 लाभुकों को किया वितरण
जिला यक्ष्मा केंद्र चतरा में आयोजित कार्यक्रम, निश्चय मित्र CCL और सिनी संस्था के प्रयास की सराहना
Highlights:
-
चतरा में जिला स्तर पर टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम आयोजित
-
सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
-
कुल 52 मरीजों को पोषण टोकरी दी गई
-
निश्चय मित्र CCL और सिनी संस्था के सहयोग की सराहना
-
पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी
-
टंडवा प्रखंड में 10 पंचायतें टीबी मुक्त अभियान के लिए चिन्हित
चतरा : जिला यक्ष्मा केंद्र, चतरा में बुधवार को टीबी मरीजों के लिए जिला स्तरीय पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिविल सर्जन चतरा डॉ. जगदीश प्रसाद ने इस अवसर पर कुल 52 टीबी मरीजों को पोषण टोकरी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कुमार उत्तम शामिल रहे।
मुख्य अतिथि ने निश्चय मित्र सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) और सिनी संस्था के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में सौ प्रतिशत टीबी मरीजों तक पोषण टोकरी पहुँचाने का प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को नियमित रूप से वजन, हीमोग्लोबिन और बलगम की जांच करते रहनी चाहिए तथा चिकित्सकीय दवा समय से लेते रहना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि नियमित दवा और जांच से टीबी का इलाज पूरी तरह संभव है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. कुमार उत्तम ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम‘ के तहत पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गांवों में जागरूकता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि टीबी के खिलाफ संदेश तेजी से प्रसारित हो सके।
कार्यक्रम में बताया गया कि टंडवा प्रखंड की दस पंचायतों को चिन्हित किया गया है, जहाँ दो वर्षों के भीतर इन्हें ‘टीबी मुक्त पंचायत’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से
विक्रांत कुमार (DPC), आलोक कुमार श्रीवास्तव, नवीन मिश्रा, अनु कुमार, सुरेश मंडल, रविंद्र कुमार, संजय यादव, सरफराज,साथ ही सिनी संस्था से अमरजीत और ओमप्रकाश शर्मा समेत संबंधित अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।