Homeखबर स्तम्भसाईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर फर्जीवाड़े का आरोप, आजसू छात्र संघ ने सिविल...
साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर फर्जीवाड़े का आरोप, आजसू छात्र संघ ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन
40 छात्रों को फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र देने का आरोप — हॉस्पिटल पूर्व में भी बंद हुआ था, छात्र नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
HIGHLIGHTS
-
गिरिडीह के कर्बला रोड स्थित साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप
-
आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल पहुंचा और ज्ञापन सौंपा
-
निदेशक पर फर्जी लाइसेंस और प्रमाणपत्र बनाने का आरोप
-
40 छात्रों को फर्जी मेडिकल डिग्री दिए जाने की शिकायत
-
पूर्व में भी धोखाधड़ी के आरोपों में अस्पताल बंद कराया गया था
-
घर को अस्पताल बनाकर संचालन करने की बात सामने आई
-
छात्र संघ ने सिविल सर्जन से कड़ी कार्रवाई की मांग की
गिरिडीह: कर्बला रोड, बरमसिया में संचालित साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर एक बार फिर फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं। सोमवार को आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल पहुंचा और सिविल सर्जन को इस मामले में ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला सचिव अक्षय यादव कर रहे थे। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हॉस्पिटल निदेशक ने फर्जी लाइसेंस और मेडिकल प्रमाणपत्र तैयार कर कुल 40 छात्र–छात्राओं को फर्जी डिग्री जारी की है, जो अत्यंत गंभीर मामला है।
पूर्व में भी लगा था आरोप, फिर चालू हुआ अस्पताल
छात्र नेताओं ने बताया कि यह अस्पताल पहले भी फर्जीवाड़े में पकड़ा गया था और प्रशासन ने इसे बंद कराया था, लेकिन इसके बावजूद निदेशक ने बिना मानक सुविधाओं और अनुमति के फिर से अस्पताल शुरू कर दिया।
आरोप है कि अस्पताल की व्यवस्था बेहद कमजोर है और आवश्यक मेडिकल सुविधाएं मौजूद नहीं हैं। यहां घर को ही अस्पताल बनाकर संचालन किया जा रहा है।
“भविष्य के साथ खिलवाड़” — छात्र संघ
अक्षय यादव ने कहा कि अस्पताल निदेशक फर्जी मेडिकल डिग्री देकर छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा है और उन्हें अंधकारमय राह पर ढकेलने का काम कर रहा है।
उन्होंने सिविल सर्जन से तुरंत कार्रवाई करने और अस्पताल पर कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
अन्य छात्र नेता भी रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र नेता कुंदन चंद्रवंशी, चंदन मंडल समेत कई सदस्य उपस्थित थे।