बरियातू पुलिस की कार्रवाई—20 बोतल नशीली सिरप बरामद, दोनों आरोपी पहले भी रह चुके हैं अपराधी
Highlights:
- फास्ट फूड दुकानों में छिपकर चल रहा था नशीली सिरप बेचने का धंधा
- दो आरोपी टूटू कुमार साव और लीचू महतो गिरफ्तार
- 20 बोतल नशीली सिरप बरामद
- आरोपियों पर पहले से भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
- सिटी एसपी पारस राणा ने की कार्रवाई की पुष्टि
विस्तार:
बरियातू थाना क्षेत्र में नशीली सिरप की शिकायतें बढ़ीं
राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में लंबे समय से नशीली सिरप बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मिल रही सूचना के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और विशेष अभियान चलाया।
फास्ट फूड दुकान से होती थी अवैध बिक्री
पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों—टूटू कुमार साव और लीचू महतो—को नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी फास्ट फूड का ठेला लगाते थे और उसी के माध्यम से ग्राहकों को नशीली सिरप उपलब्ध कराते थे।
20 बोतल नशीली सिरप बरामद
छापेमारी में पुलिस ने 20 बोतल नशीली सिरप बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और उन पर दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा: “लगातार शिकायतें मिल रही थीं। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 बोतल सिरप बरामद किया गया है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।”
