ट्रक लूट की साजिश में बुलाया गया था ड्राइवर धीरज, शराब–गांजा पिलाकर की गई हत्या; तीन आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
Highlights:
- 18 नवंबर को संतुरपी जंगल में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
- मृतक धीरज यादव बिहार के खगड़िया का रहने वाला
- पुलिस ने 72 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- ट्रक लूटकर जंगल ले जाकर लोहे की रॉड से की गई हत्या
- कंटेनर, रॉड, कपड़े, मोबाइल, बैग व जीपीएस बरामद
- अन्य फरार अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम
विस्तार :
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी जंगल में 18 नवंबर की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच में मृतक की पहचान धीरज कुमार यादव, निवासी—लदौरा, थाना अलौली, जिला खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई।
ट्रक लूटकर ड्राइवर की हत्या का मामला
पुलिस जांच में पता चला कि यह मामला ट्रक लूटने के बाद ड्राइवर की हत्या का था। गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसडीपीओ बगोदर–सरिया ने नेतृत्व किया और तेजी से मामले का उद्वेदन हुआ।
तीन आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपित—
- जैनुल खान उर्फ अरमान (27), हुसैन नगर, बगोदर
- दाउद खान (19), हुसैन नगर, बगोदर
- द्वारिका सिंह (29), निवासी मरिचा, हलाई थाना, समस्तीपुर, बिहार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि जैनुल और दाउद मृतक धीरज को पहले से जानते थे और ट्रक लूट की योजना पहले ही बना चुके थे।
ऐसे बनाई गई हत्या की योजना
आरोपियों ने धीरज को बहाने से बगोदर बुलाया। फिर—
- उसे शराब और गांजा पिलाया गया
- उसे संतुरपी जंगल ले जाया गया
- लोहे की रॉड से हत्या कर शव वहीं फेंक दिया गया
- इसके बाद आरोपी लूटा हुआ ट्रक लेकर फरार हो गए
हालांकि पुलिस की सक्रियता से अपराधी वाहन को दुमका-हसडीहा टोल के पास छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।
पुलिस ने बरामद किए कई अहम सबूत
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया—
- छड़ लदा कंटेनर (लूटा हुआ ट्रक)
- हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड
- मृतक के कपड़े, बैग, मोबाइल, पैसे
- वाहन से निकाला गया जीपीएस
अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस अब बाकी फरार अपराधियों की खोज में लगातार छापेमारी कर रही है।
