Sunday, November 23, 2025
Homeक्राइमचतरा में नहीं थम रही तेज रफ्तार; पाराडी में अपाची बाइक की...

चतरा में नहीं थम रही तेज रफ्तार; पाराडी में अपाची बाइक की टक्कर से विनोद यादव की मौत

चतरा में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी, प्रशासन की कड़ी कवायद भी नाकाम

Highlights:

पाराडी में तेज रफ्तार अपाची बाइक ने विनोद यादव को मारी जोरदार टक्कर

गंभीर हालत में हजारीबाग होते हुए रिम्स ले जाया जा रहा था, रास्ते में मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने चतरा–रांची मुख्य मार्ग जाम किया

पुलिस और प्रशासन ने मुआवजे का आश्वासन देकर हटवाया जाम

बाइक सवार हादसे के बाद मौके से फरार

विस्तार :

चतरा जिला प्रशासन की लगातार अपील और सख्ती के बावजूद भी तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार शाम चतरा शहर के पाराडी क्षेत्र में तेज रफ्तार अपाची बाइक ने विनोद यादव को कुचल दिया, जिससे उनकी दुखद मौत हो गई।

दवा लेने निकले थे घर से

जानकारी के मुताबिक, विनोद यादव किसी काम से दवा लेने घर से निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अपाची बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क किनारे नाली में जा गिरे। हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया।

अस्पताल ले जाने के बाद भी नहीं बच सकी जान

ग्रामीणों ने तुरंत विनोद यादव को चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां से रिम्स रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

सड़क जाम, ग्रामीणों में आक्रोश

मौत की खबर फैलते ही चतरा–रांची मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। लोग प्रशासन के खिलाफ नाराज दिखे और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई।

प्रशासन की तत्परता

सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार और सीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular