Sunday, October 26, 2025
Homeझारखंडछठ पर्व को लेकर गिरिडीह में कड़ा सुरक्षा इंतजाम, एसपी ने घाटों...

छठ पर्व को लेकर गिरिडीह में कड़ा सुरक्षा इंतजाम, एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

गिरिडीह- लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां गिरिडीह में अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने अरगाघाट, दीनदयाल घाट, मेट्रोस गली घाट, सिहोडीह आदर्श घाट, नगर छठ घाट, बरगंडा छठ घाट, शास्त्री नगर और अमित बरदियार छठ घाट समेत शहर के कई प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। उनके साथ डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस वॉच टावर, साफ-सफाई, लाइटिंग, घाटों में पानी की गहराई, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। 

डॉ. कुमार ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और पार्किंग की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्क रहने और संवेदनशील घाटों पर विशेष निगरानी बढ़ाने का आदेश भी दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular