Sunday, October 26, 2025
Homeखबर स्तम्भ4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का जलवा, 32...

4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का जलवा, 32 मेडल के साथ शीर्ष पर रहा देश

रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में दूसरे दिन भारत ने 12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीतकर लहराया तिरंगा

हाइलाइट्स:

  • रांची में जारी 4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का दबदबा
  • भारत ने अब तक 32 मेडल (12 गोल्ड, 14 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज) जीते
  • श्रीलंका दूसरे स्थान पर रहा, कुल 23 मेडल अपने नाम किए
  • ट्रैक एंड फील्ड के कई इवेंट्स में भारतीय एथलीटों का रहा जलवा
  • कल होगा समापन समारोह, खेल निदेशक ने की आयोजन की सराहना

विस्तार:

रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित 4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन भी भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत के खिलाड़ियों ने कुल 32 मेडल जीतकर शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जिसमें 12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

भारत के बाद श्रीलंका ने 23 मेडल के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
पिछले दो दिनों में ट्रैक एंड फील्ड के कई इवेंट्स संपन्न हो चुके हैं, जिनमें भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
“सभी खेलों का बेहतर आयोजन हुआ है”- खेल निदेशक शेखर जमुआर
झारखंड के खेल निदेशक शेखर जमुआर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा “अब तक सभी खेलों का बेहतर आयोजन हुआ है और कल इन खेलों का समापन समारोह होगा।”

“मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि और बड़ा आयोजन करेंगे”- मधुकांत पाठक

झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा –“इन खेलों के बाद मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि और भी बड़ा आयोजन हम करेंगे। पहले सरकार और खेल संघ के बीच तालमेल नहीं था, लेकिन इस सरकार में स्थिति बेहतर हुई है।”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular