राजधानी रांची में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। कटहल मोड़ के पास सीमेंट कारोबारी को आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी गईं। हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
हाइलाइट्स:
कटहल मोड़ के पास हुई फायरिंग से इलाके में दहशत
सीमेंट दुकानदार को छह से अधिक गोलियां लगीं
बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट कारोबारी को निशाना बना लिया। बताया जा रहा है कि दुकानदार पर आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कारोबारी को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में कारोबारी विवाद की बात भी सामने आ रही है।
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।