Tuesday, October 14, 2025
Homeखबर स्तम्भजन सुराज ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 65 नए नामों...

जन सुराज ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 65 नए नामों का ऐलान,अब तक कुल 116 प्रत्याशी तय

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन सुराज ने बढ़ाई रफ्तार, शिवहर से नीरज सिंह और भागलपुर से अभयकांत झा को मिला टिकट

Highlights:

  • जन सुराज की दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम
  • पहली लिस्ट में पहले ही 51 नाम हो चुके हैं घोषित
  • अब तक कुल 116 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए
  • शिवहर, भागलपुर, बड़हरिया, इस्लामपुर समेत कई सीटों पर उम्मीदवार तय
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत किशोर की पार्टी ने की घोषणा

विस्तार :

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस नई सूची में 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। दोनों सूचियों को मिलाकर अब तक 116 प्रत्याशी जन सुराज की ओर से मैदान में उतर चुके हैं। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

प्रमुख सीटों से उम्मीदवार:

  • शिवहर: नीरज सिंह
  • भागलपुर: अभयकांत झा
  • बड़हरिया: डॉ. शहनवाज
  • इस्लामपुर: तनुजा कुमारी
  • नरकटिया: लाल बाबू यादव
  • कल्याणपुर: मंतोष सहनी
  • संदेश: राजीव रंजन सिंह
  • बाजपट्टी: आजम अनवर हुसैन
  • हरलाखी: रत्नेश्वर ठाकुर
  • नरपतगंज: जनार्दन यादव

इसके अलावा दीघा, राजनगर, त्रिवेणीगंज, ठाकुरगंज, कटिहार, पातेपुर, हसनपुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, फुलवारी, मसौढ़ी, बक्सर, डुमरांव, चैनपुर, नोखा, कुटुंबा और टिकारी जैसी सीटों से भी नए नामों की घोषणा की गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा गया:

जन सुराज की ओर से कहा गया कि पार्टी पूरी पारदर्शिता के साथ उम्मीदवारों का चयन कर रही है। उम्मीदवारों को जनता के सुझाव, सर्वे और स्थानीय समीकरणों के आधार पर टिकट दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, तीसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी, जिसमें महिला उम्मीदवारों और युवा चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रशांत किशोर की अगुवाई में जन सुराज इस बार बिहार की राजनीति में नई ताकत के रूप में उतरने की तैयारी में है। पार्टी का लक्ष्य है कि राज्य की सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएं और एक जन-आंदोलन आधारित राजनीति को स्थापित किया जाए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular