Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइमइटखोरी-रोड एक्सीडेंट में 28 वर्षीय उपेंद्र दास की मौत, बलहरी गांव में...

इटखोरी-रोड एक्सीडेंट में 28 वर्षीय उपेंद्र दास की मौत, बलहरी गांव में छाया मातम

इटखोरी के बलहरी गांव का रहने वाला था मृतक, कर्मा जाते वक्त बंजारा होटल के पास हुई दर्दनाक दुर्घटना

Highlights :

  • बलहरी गांव निवासी 28 वर्षीय उपेंद्र दास की सड़क हादसे में मौत
  • बंजारा होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आया
  • इटखोरी सीएचसी से हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया
  • इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
  • रविवार शाम करीब 7 बजे की घटना
  • गांव में छाया मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

विस्तार :

इटखोरी (चतरा): रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बलहरी गांव निवासी 28 वर्षीय उपेंद्र दास की मौत हो गई। मृतक मिठू रविदास का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार, उपेंद्र किसी काम से अपने गांव बलहरी से कर्मा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बंजारा होटल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में उपेंद्र बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया। हजारीबाग पहुंचने पर डॉक्टरों ने उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे बलहरी गांव में मातम छा गया है। परिवार के सदस्य और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular