रांची के ए.जी. मोड़, डोरंडा स्थित जदयू कार्यालय में जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। जदयू नेताओं ने लोकनीति और सम्पूर्ण क्रांति के जनक को किया नमन, कहा — “आज की राजनीति में जेपी के विचारों की जरूरत पहले से ज्यादा है।”
Highlights:
- 123वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा: जदयू नेताओं ने रांची में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को किया याद।
- धर्मेंद्र तिवारी का संबोधन: कहा — “जेपी ने सम्पूर्ण क्रांति से राजनीति को नई दिशा दी।”
- जेपी के विचारों पर जोर: तिवारी बोले — “आज के नेता जेपी के आदर्शों से भटक गए हैं।”
- लोकनीति बनाम दलनीति: जेपी ने राजनीति को जनता से जोड़ने की जो परंपरा शुरू की, वही आज खोती जा रही है।
- कार्यक्रम में मौजूद रहे: जदयू के वरिष्ठ नेता, महासचिव और प्रदेश पदाधिकारी बड़ी संख्या में हुए शामिल।
विस्तार:
रांची- लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को रांची के ए.जी. मोड़, डोरंडा स्थित जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जदयू के वरीय नेता धर्मेंद्र तिवारी सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने लोकनायक जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि —
“1974 में जब इंदिरा गांधी की कठोर नीतियों, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से देश की जनता त्राहिमाम कर रही थी, तब लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने छात्रों और युवाओं को संगठित कर सम्पूर्ण क्रांति का बिगुल फूंका और सत्ता में बैठे अहंकार को उखाड़ फेंका।”
उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने ‘लोकनीति’ की शुरुआत कर जनता को राजनीति का असली अर्थ सिखाया। आज के समय में राजनीतिक दल उनके आदर्शों का नाम तो लेते हैं, लेकिन उनके सिद्धांतों से दूर होते जा रहे हैं।
धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि —
“जेपी ने राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्रांति के माध्यम से सम्पूर्ण क्रांति का सूत्रपात किया था। देश में व्यवस्था परिवर्तन के सूत्रधार रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भारतवासी सदैव याद रखेंगे।”
उन्होंने जेपी के उस अमर वाक्य को भी दोहराया —“जब तक हर देशवासी के मन में राष्ट्रवाद की भावना नहीं जागेगी, तब तक राष्ट्र का पूर्ण विकास संभव नहीं।”
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
जदयू के महासचिव मनोज कुमार सिन्हा, महासचिव उपेंद्र नारायण सिंह, प्रवक्ता सागर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश्वर प्रसाद चौधरी, मिथिलेश कुमार, शुभम गुप्ता, राजेश कुमार सिन्हा सहित कई कार्यकर्ताओं ने सुमन अर्पित किए।
वीडियो देखें, क्लीक करें
सूरजमणि बनाम बाबूलाल: घाटशिला में ‘विरासत की राजनीति’ जारी
क्या पवन सिंह सच में चुनाव नहीं लड़ेंगे?….या फिर ये किसी नए दांव की तैयारी है?
‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रखा करवाचौथ का व्रत
घर-घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम
पलामू थाने में रील्स बनाना पड़ा महंगा, 2 युवकों पर FIR