Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भ‘Sardar@150’ कार्यक्रम: युवा वाद-विवाद, निबंध और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े- संजय सेठ

‘Sardar@150’ कार्यक्रम: युवा वाद-विवाद, निबंध और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े- संजय सेठ

 नशामुक्त और स्वच्छ भारत का संदेश भी अभियान का हिस्सा, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में आयोजन

Highlights:

  • ‘Sardar@150’ कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में पत्रकारों से संवाद में जानकारी दी
  • अभियान युवा कार्यक्रम प्लेटफ़ॉर्म My Bharat के माध्यम से संचालित
  • उद्देश्य: युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को प्रेरित करना
  • 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक सभी जिलों में 8–10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं
  • स्कूलों और कॉलेजों में वाद-विवाद, निबंध, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • नशामुक्त और स्वच्छ भारत के संदेश को भी अभियान में शामिल किया जाएगा

विस्तार:

रांची- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में ‘Sardar@150’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय, अरगोड़ा चौक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह अभियान भारत सरकार के युवा कार्यक्रम प्लेटफ़ॉर्म My Bharat के माध्यम से चलाया जा रहा है।

मंत्री संजय सेठ ने कहा कि अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देना है। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मंसुख मांडविया ने 6 अक्टूबर को ‘Sardar@150 Unity March’ की शुरुआत की थी।

कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक सभी जिलों में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में वाद-विवाद, निबंध, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में नशामुक्त और स्वच्छ भारत का संदेश भी युवाओं तक पहुंचाया जाएगा।

वीडियो देखें, क्लीक करें

सूरजमणि बनाम बाबूलाल: घाटशिला में ‘विरासत की राजनीति’ जारी

क्या पवन सिंह सच में चुनाव नहीं लड़ेंगे?….या फिर ये किसी नए दांव की तैयारी है?

‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रखा करवाचौथ का व्रत

घर-घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

पलामू थाने में रील्स बनाना पड़ा महंगा, 2 युवकों पर FIR

RELATED ARTICLES

Most Popular