सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घातक विस्फोट, पिछले महीनों में तीन शहीद और नौ घायल
Highlights:
- चाईबासा जिले के सारंडा वन क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट
- CRPF हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर गंभीर रूप से घायल होकर शहीद
- इस हादसे में CRPF इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगी भी घायल
- विस्फोट स्थल: जराईकेला थाना क्षेत्र, समठा गांव के पास
- मार्च से अक्टूबर तक सारंडा में तीन जवान शहीद और नौ घायल हो चुके
विस्तार:
रांची- झारखंड के चाईबासा जिले में शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने सारंडा जंगल में IED विस्फोट कर CRPF के जवानों को निशाना बनाया। इस विस्फोट में CRPF 60 बटालियन के हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। महेंद्र लश्कर असम के नौगांव के रहने वाले थे।
इस विस्फोट में CRPF के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगी भी घायल हुए, जिनका इलाज राउरकेला अस्पताल में जारी है। चाईबासा एसपी अमित रेणू ने बताया कि सारंडा में सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो IED ब्लास्ट हुए। घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बल को निशाना बनाकर हमला किया।
उल्लेखनीय है कि मार्च से अक्टूबर तक सारंडा क्षेत्र में हुए ब्लास्ट में अब तक तीन जवान शहीद और नौ घायल हो चुके हैं। 22 मार्च को छोटा नागपुर में सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह शहीद हुए थे, जबकि 12 अप्रैल को जगुआर जवान सुनील धन शहीद हुए थे। आईजी अभियान झारखंड, डॉक्टर माइकल राज ने कहा कि नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान हुआ है और ऑपरेशन जारी रहेगा।
वीडियो देखें, क्लीक करें
क्या पवन सिंह सच में चुनाव नहीं लड़ेंगे?….या फिर ये किसी नए दांव की तैयारी है?
‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रखा करवाचौथ का व्रत
घर-घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम