Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइमबगोदर में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आई स्कूटी, बुजुर्ग की...

बगोदर में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आई स्कूटी, बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर

एनएच-19 पर हुए हादसे में हनीफ अंसारी की मौत, कालिमा खातून गंभीर रूप से घायल — पूर्व विधायक ने जताई चिंता

 Highlights:

  • बगोदर थाना क्षेत्र एनएच-19 पर स्कूटी और ट्रक की टक्कर
  • 60 वर्षीय हनीफ अंसारी की मौके पर मौत, पत्नी कालिमा खातून गंभीर
  • हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
  • पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी
  • सड़क सुरक्षा और हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूकता की जरूरत पर जोर

विस्तार:


गिरिडीह- गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र एनएच-19 पर औंरा स्थित खेतको मोड़ के पास एक दुखद सड़क हादसा हुआ। बनपुरा निवासी बुजुर्ग हनीफ अंसारी (60) अपनी पत्नी कालिमा खातून को स्कूटी पर लेकर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही हनीफ अंसारी की मौत हो गई। उनकी पत्नी कालिमा खातून गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बगोदर क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और लोगों से अपील की कि हेलमेट पहनें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

वीडियो देखें, क्लीक करें

क्या पवन सिंह सच में चुनाव नहीं लड़ेंगे?….या फिर ये किसी नए दांव की तैयारी है?

‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रखा करवाचौथ का व्रत

 

RELATED ARTICLES

Most Popular