Homeखबर स्तम्भगिरिडीह में एएनएम होस्टल के पास चली गोली, एक युवक घायल —...
गिरिडीह में एएनएम होस्टल के पास चली गोली, एक युवक घायल — धनबाद रेफर
बाइक सवार तीन युवकों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने की छापेमारी शुरू
Highlights :
-
गिरिडीह के बरमोरिया एएनएम हॉस्टल के पास युवक पर चली गोली
-
बाइक सवार तीन युवकों ने की फायरिंग, युवक बाल-बाल बचा
-
घायल दशरथ टुडू को सदर अस्पताल से धनबाद रेफर किया गया
-
पुलिस ने इलाके में की छापेमारी, एसडीपीओ ने लिया मामले का जायजा
-
गोली गर्दन को छूते हुए निकल गई, मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरमोरिया एएनएम हॉस्टल के पास मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक पर अचानक गोली चला दी। इस फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया, हालांकि गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गई जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय मुखिया और आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोराबेड़ा टोला (चमरखो) निवासी 32 वर्षीय दशरथ टुडू, पिता सरजू टुडू के रूप में की गई है। बताया गया कि दशरथ टुडू बरगंडा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है और रोजाना रात लगभग 8 बजे घर लौटता था, लेकिन मंगलवार को वह शाम 7 बजे ही लौट रहा था।
इसी दौरान बरमोरिया मोड़ के पास से ही बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसका पीछा करना शुरू किया और एएनएम हॉस्टल के पास पहुंचते ही उस पर फायरिंग कर दी। गोली दशरथ की गर्दन को छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गया लेकिन उसकी जान बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू की। वहीं एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से मिलकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अधिकारियों ने अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है।
गिरिडीह में हुई इस फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल घायल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।