Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भहंटरगंज में थाना प्रभारी ने दुकानदारों व ऑटो चालकों को दिया सख्त...

हंटरगंज में थाना प्रभारी ने दुकानदारों व ऑटो चालकों को दिया सख्त निर्देश

अतिक्रमण और जाम की समस्या पर चला अभियान, सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों पर होगी कार्रवाई

Highlights :

  • हंटरगंज थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी मेन रोड पर चला अतिक्रमण विरोधी अभियान

  • थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने दुकानदारों और टोटो चालकों को दी सख्त हिदायत

  • सड़क पर वाहन खड़ा करने या अतिक्रमण करने वालों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

  • साफ-सफाई और अनुशासित ढंग से स्टैंड संचालन के निर्देश

  • टोटो चालकों को संगठन बनाकर जिम्मेदारी निभाने की सलाह

हंटरगंज थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी मेन रोड स्थित टोटो स्टैंड पर बुधवार को थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।

थाना प्रभारी ने दुकानदारों और टोटो चालकों से अपील की कि वे सड़क पर अतिक्रमण न करें और अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा करें। उन्होंने कहा कि मेन रोड पर अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने और सड़क पर दुकान फैलाने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा मना करने के बाद भी बीच सड़क पर बाइक या टोटो खड़ा किया जाता है, तो उसकी तस्वीर नंबर सहित थाना को भेजी जाए ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान उन्होंने टोटो स्टैंड के पीछे फैले कचरे के अंबार पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने दुकानदारों और चालकों से साफ-सफाई बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। थाना प्रभारी ने कहा कि टोटो और ऑटो चालकों को आपसी समन्वय बनाकर एक संगठन तैयार करना चाहिए, ताकि उनके संचालन में अनुशासन और सफाई बनी रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि स्टैंड की साफ-सफाई की जिम्मेदारी टोटो और ऑटो चालकों की सामूहिक होनी चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार और टोटो चालक मौजूद थे, जिन्होंने थाना प्रभारी के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

हंटरगंज पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अतिक्रमण और जाम की समस्या पर जल्द ही नियंत्रण पाया जा सकेगा। थाना प्रभारी की पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular