Homeखबर स्तम्भशहीद डीएसपी विनय भारती के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह, अधिकारियों ने...
शहीद डीएसपी विनय भारती के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
कुंदा थाना क्षेत्र के बनियाडीह पहाड़ी पर 2005 में नक्सली मुठभेड़ में हुए थे वीरगति को प्राप्त
Highlights :
-
चतरा में शहीद डीएसपी विनय भारती के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
-
उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय अधिकारी एवं पुलिस जवान रहे उपस्थित
-
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
-
डीसी कीर्तिश्री और एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने उनके बलिदान को बताया प्रेरणास्रोत
-
नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में शहीद हुए विनय भारती की याद में भावनात्मक पल
चतरा : शहीद पुलिस उपाधीक्षक विनय भारती के शहादत दिवस पर बुधवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी तथा सदर थाना प्रभारी भी मौजूद थे। शहीद डीएसपी विनय भारती की वीरता और समर्पण को याद करते हुए सभी अधिकारियों ने कहा कि उनका योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
ज्ञात हो कि 8 अक्टूबर 2005 को कुंदा थाना क्षेत्र के बनियाडीह पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए जाल में पुलिस उपाधीक्षक विनय भारती ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस घटना में कई अन्य सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे।
उपायुक्त कीर्तिश्री ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद विनय भारती ने उग्रवाद के विरुद्ध अभियान में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका साहस और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य को नक्सल आतंक से मुक्त कराने में पुलिस बल के अनेक अधिकारियों और जवानों ने अमूल्य योगदान दिया है। शहीद विनय भारती का बलिदान इसी श्रृंखला की ऐतिहासिक मिसाल है। झारखंड पुलिस उनके अदम्य साहस को नमन करती है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में नक्सलवाद लगभग समाप्ति की ओर है, और शेष सक्रिय उग्रवादियों से अपील की गई है कि वे सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा में शामिल हों।
शहीद विनय भारती के प्रति पूरे जिले में श्रद्धा और गर्व की भावना दिखाई दी। झारखंड पुलिस के इस वीर सपूत की स्मृति राज्य के प्रत्येक पुलिसकर्मी को कर्तव्यनिष्ठा और साहस की नई प्रेरणा देती है।