नवरात्र के पावन अवसर पर गिरिडीह में दुर्गा पूजा की रौनक चरम पर है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सजे-धजे पंडाल इस बार खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कहीं 60 फीट तो कहीं 100 फीट ऊंचे पंडाल, 5 से 7 लाख की लागत और रोशनी की जगमगाहट… श्रद्धालुओं की भीड़ हर दिन यहां उमड़ रही है।
अकादमी परिसर का 60 फीट ऊंचा पंडाल
रेलवे स्टेशन रोड स्थित सूरो सुंदरी अकादमी परिसर में इस बार 60 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है। पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने एक महीने की मेहनत से इसे तैयार किया है। लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बना यह पंडाल शहरवासियों और ग्रामीण इलाकों के भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
सिहोडीह आम बगान में भव्य सजावट
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह आम बगान में दुर्गा पूजा समिति ने इस बार 80 फीट ऊंचा पंडाल खड़ा किया है। करीब 6 लाख रुपये की लागत से बने इस पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। शाम ढलते ही पूरा इलाका आलोकित हो उठता है। आयोजन समिति ने पूजा को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों की भी तैयारी की है।
पपरवाटांड़ का 100 फीट ऊंचा आकर्षण
इसी तरह पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति ने 100 फीट ऊंचा पंडाल तैयार किया है, जो इस बार पूजा प्रेमियों के बीच खास चर्चा का विषय है। लगभग 7 लाख रुपये की लागत और बंगाल व स्थानीय कारीगरों की एक माह की मेहनत से बने इस पंडाल में भव्य मेला और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की खास व्यवस्था
तीनों स्थानों पर पूजा समितियों ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आकर्षक झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले के साथ दुर्गा पूजा की धूम इस बार गिरिडीहवासियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गई है।