Sunday, November 16, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह में दुर्गा पूजा की धूम: पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की...

गिरिडीह में दुर्गा पूजा की धूम: पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़

भव्य पंडालों में दिन-रात उमड़ रहे श्रद्धालु, पुलिस-प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

हाइलाइट्स:

गिरिडीह में दुर्गा पूजा का उत्सव पूरे शबाब पर

पट खुलते ही पंडालों में भक्तों की भारी भीड़

प्रमुख पूजा स्थलों पर कलात्मक और भव्य सजावट

पुलिस व प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, जमकर हुई खरीदारी

गिरिडीह: आस्था और उत्साह का महापर्व दुर्गा पूजा इस समय पूरे गिरिडीह शहर और आसपास के क्षेत्रों में चरम पर है। पट खुलते ही माँ दुर्गा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर की हर गली, मोहल्ला और चौराहा भक्ति और उत्साह के रंग में डूबा नज़र आ रहा है। इस बार का उत्साह पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक देखने को मिल रहा है, जो धार्मिक सौहार्द और सामुदायिक एकता का सुंदर उदाहरण है।

शहर के प्रमुख पूजा स्थलों — अकादमी, आम बगान, पचंबा, बरगंडा विश्वनाथ मंदिर, बाभनटोली, पपरवाटांड़, बनियाडीह, सेंट्रलपिट, शास्त्रीनगर, पुराना जेल परिसर, अलकापुरी, कृष्णा नगर, फॉरेस्ट ऑफिस, बरमसिया — में भव्य प्रतिमाएँ स्थापित की गई हैं। इन पंडालों की सजावट प्रसिद्ध मंदिरों की वास्तुकला से प्रेरित है। महीनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार इन पंडालों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता:
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे चुके हैं।

बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल:
पूजा के अवसर पर गिरिडीह के बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखी जा रही है। कपड़े, मिठाइयाँ, पूजा सामग्री और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ जुट रही है। यह पर्व न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ़्तार दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular