Homeखबर स्तम्भरांची के पूजा पंडालों में कहीं पहलगाम तो कहीं तिरुपति की धूम,...
रांची के पूजा पंडालों में कहीं पहलगाम तो कहीं तिरुपति की धूम, स्वदेशी का बुलंद नारा
बारिश के बावजूद उमड़ रहा भक्तों का सैलाब – हर पंडाल में है कुछ खास थीम और अद्भुत सजावट
हाइलाइट्स
रेलवे स्टेशन पंडाल में तिरुपति बालाजी की कहानी पर लेजर शो
पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर थीम वाले पंडाल में भीड़
अल्बर्ट एक्का चौक पर जीवन के चक्र की शानदार प्रस्तुति
जिला स्कूल में स्वामी नारायण मंदिर का अद्भुत प्रारूप
अंकोरवाट और प्रेम मंदिर की झलक से शहर में धार्मिक रौनक
रांची : राजधानी रांची के पूजा पंडालों में इस बार थीम और क्रिएटिविटी का जबरदस्त संगम देखने को मिल रहा है। बारिश के बावजूद देर रात से लेकर सुबह तक भक्तों की भीड़ सभी प्रमुख पंडालों में उमड़ रही है। भारत एक्सप्रेस के कैमरे से हम आपको ले चलते हैं रांची के सबसे चर्चित पंडालों की सैर पर –
तिरुपति बालाजी की कहानी दिखाता रेलवे स्टेशन पंडाल
रांची रेलवे स्टेशन के पूजा पंडाल में इस बार तिरुपति बालाजी की पूरी कहानी को लेजर शो के जरिए दिखाया जा रहा है। इस शो को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है और बच्चे-बुजुर्ग सभी इस विजुअल ट्रीट का आनंद ले रहे हैं।
पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर खास पंडाल
शहर के बाहरी हिस्से में बने इस पंडाल में पहलगाम की घटना और उसके बाद की सैन्य कार्रवाई को दिखाया गया है। श्रद्धालुओं में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है और लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।
अल्बर्ट एक्का चौक – जीवन के चक्र की प्रस्तुति
राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पंडाल में जीवन के चक्र को अनोखे ढंग से दर्शाया गया है। स्पर्म से बच्चे के जीवन तक की यात्रा को संजीव चित्रण के माध्यम से दिखाया गया है, जो दर्शकों को बेहद प्रभावित कर रहा है।
जिला स्कूल में भुज का स्वामी नारायण मंदिर
रांची जिला स्कूल परिसर में स्वामी नारायण मंदिर, भुज का खूबसूरत प्रारूप बनाया गया है। रोशनी से सजे इस पंडाल की छटा देखते ही बनती है।
अंकोरवाट और प्रेम मंदिर की झलक
-
कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर का भव्य प्रारूप रोशनी से नहाया हुआ है। श्रद्धालु इसे देखने दूर-दूर से आ रहे हैं।
-
हरमू के पंच मंदिर में वृंदावन के प्रेम मंदिर का आकर्षक मॉडल बनाया गया है। बाहर कृष्ण लीला के दृश्य लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।