Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भझारखंड में अगले 5 दिनों तक बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम...

झारखंड में अगले 5 दिनों तक बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर, 26 और 27 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

Highlights

उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय

सिस्टम के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना, 27 को दक्षिणी उड़ीसा–उत्तरी आंध्र प्रदेश से गुजर सकता है

26 और 27 सितंबर को झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

28, 29 और 30 सितंबर को भी कुछ इलाकों में होगी रुक-रुक कर बारिश

भारी बारिश की फिलहाल कोई चेतावनी नहीं

अगले 5 दिनों तक वज्रपात और गरज-चमक का अलर्ट जारी

रांची : उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे मध्य भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम 27 सितंबर को दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट से गुजर सकता है।

इस सिस्टम का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि 26 और 27 सितंबर को राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 28, 29 और 30 सितंबर को कुछ जगहों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

फिलहाल भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लेकिन विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक वज्रपात और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ये भी देखिये

https://youtube.com/shorts/yeCkLwhHeTc?feature=share

RELATED ARTICLES

Most Popular