दशहरा दीपावली और छठ पूजा को लेकर चतरा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश मरांडी ने शहर के सभी खाद्य संस्थाओं यथा होटलों , रेस्टोरेंटों और ठेलो खोमचो का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान कुछ संस्थानों से खाद्य से संबंधित सैंपल लिया गया जिसे जांच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा | निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से मरांडी ने संस्थान के मालिकों को कडा निर्देश दिए के खाद्य पदार्थों में किसी प्रकार के मिलावट नहीं होनी चाहिए | खाद्य पदार्थों के अनुमानित मूल्य उसके सामने लगा होना चाहिए | साथ ही साथ यह निर्देश दिया कि एफ० एस० एस० आई० के नियमों का पालन करते हुए | ग्राहकों को अच्छी सामग्री उपलब्ध करवाया जाए इसमें किसी प्रकार के कोताही न बरता जाए | साथ ही उन्होंने बताया कि निरीक्षण एवं छापामारी का कार्य अभी निरंतर जारी रहेगा गलत पाए जाने पर संस्थान के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इनके साथ कार्यालय सहायक सा कंप्यूटर ऑपरेटर विजय मिंज भी उपस्थित थे।