Monday, January 12, 2026
Homeखबर स्तम्भडुमरी के प्रवासी मजदूर लालचंद महतो की दुबई में बिल्डिंग से गिरने...

डुमरी के प्रवासी मजदूर लालचंद महतो की दुबई में बिल्डिंग से गिरने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के तूईओ गांव निवासी 28 वर्षीय प्रवासी मजदूर लालचंद महतो की दुबई में बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। बुधवार शाम हुई इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

मृतक केशव महतो का पुत्र लालचंद अपने पीछे पत्नी जयंती देवी, पिता केशव महतो और मां कौशल्या देवी को रोते-बिलखते छोड़ गया। घटना की खबर मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हित में सक्रिय समाजसेवी सिकन्दर अली मृतक के घर पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना कोई नई नहीं है। बगोदर प्रखंड और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में मजदूर रोजगार की तलाश में विदेश या देश के दूसरे राज्यों और महानगरों का रुख करते हैं। कई बार काम के दौरान हादसों में उनकी मौ,त हो जाती है, जिससे परिजन हमेशा त्रासदी झेलते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था की जाए, ताकि पलायन पर रोक लग सके और मजदूरों की जिंदगी सुरक्षित रह सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular