गिरिडीह पुलिस के द्वारा आपका मोबाइल फिर से आपका अभियान की शुरुआत की है | इस अभियान को लेकर बुधवार को गिरिडीह के समाहरणालय के सभा कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव व एसपी डॉ. विमल कुमार समेत जिले भर के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे | इस बाबत गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि गिरिडीह पुलिस के द्वारा पूरे जिले भर में आपका मोबाइल फिर से आपका विशेष अभियान चलाया गया जिसमें आज 113 ऐसे लोगों को उनका मोबाइल फोन सौंपा गया जिनका मोबाइल फोन पिछले दो-तीन वर्षों में अलग-अलग स्थान से चोरी हो गया था | उन्होंने बताया कि गिरिडीह पुलिस के द्वारा पिछले 4 वर्ष 5 वर्षों में गुम हुए मोबाइल फोन का डाटा निकाला जा रहा है और आगे भी जिन-जिन लोगों का मोबाइल फोन चोरी हुआ है | उनके मोबाइल फोन को गिरिडीह पुलिस के द्वारा ढूंढकर उनके हाथों में सौंपा जाएगा | यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि लोग अपने मोबाइल फोन के गुम होने के बाद परेशान नहीं हो |