गिरिडीह जिले भर में सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने किया। इस बैठक में SP डॉ विमल कुमार DDC स्मिता कुमारी अप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक AC सभी वरीय अधिकारी SDM सभी इंस्पेक्टर थाना प्रभारी BDO CO समेत कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग के अधिकारी और विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूजा समिति के पदाधिकारी को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करने को लेकर निर्देश दिया वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी और एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक पूरा करने को लेकर निर्देशित किया साथ ही सभी पूजा पंडालों में महिला और पुरुष पुलिस को मुस्तैद करने को लेकर निर्देश दिया। बताया गया कि पूजा पंडालों में CCTV कैमरा लगाया जाए। वही श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु महिला और पुरुष का अलग-अलग द्वारा बनाया जाए। इस मौके पर डीसी ने सभी पूजा पदाधिकारी से बात की। इस मौके पर अपनी समस्याओं को पूजा समिति के द्वारा रखा गया। उन समस्याओं को एक-दो दिनों के अंदर पूरा कर लेने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक के दौरान नगर निगम और बिजली विभाग को खास निर्देश दिया गया। वहीं पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान माहौल खराब ना हो उसको लेकर पर्याप्त मात्रा में पूजा पंडाल के साथ-साथ जगह-जगह जवान मौजूद रहेंगे।