Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह सड़क हादसा प्रतियोगी छात्र त्रिदेव कुमार की मौत, मुआवजे और...

गिरिडीह सड़क हादसा प्रतियोगी छात्र त्रिदेव कुमार की मौत, मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग पर जाम

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीओडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में जमुआ प्रखंड निवासी छात्र त्रिदेव कुमार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, त्रिदेव सड़क पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

त्रिदेव गिरिडीह में किराए के एक छोटे कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बताया गया कि वह पहले ही रेलवे LP परीक्षा Po पास कर चुका था और अब मेंस की तैयारी में जुटा था। परिवार में त्रिदेव एक अकेला संतान था. उसकी असामयिक मौत से परिजनों और दोस्तों में गहरा आक्रोश फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय छात्र और परिजन बरगंडा मुख्य मार्ग पर उतर आए और देवघर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। लोग मुआवजे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहा।

बाद में मौके पर पहुंचे सीओ ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रतियोगी छात्र त्रिदेव की मौत को लेकर छात्रों और आमजनों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular