राँची , झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (JUVNL) के अधीन कार्यरत लगभग 7000 मानव दिवस कर्मियों की मांगो को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने निगम प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है। संघ ने साफ कहा है कि यदि शीघ्र ही कर्मियों को बोनस भुगतान, बकाया वेतन निपटान और नियमितीकरण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो पूरे राज्य में बिजली का ब्लैकआउट आंदोलन चलाया जाएगा।