Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भबोनस-नियमितीकरण नहीं तो झारखंड में ब्लैकआउट आंदोलन JUVNL कर्मियों की चेतावनी

बोनस-नियमितीकरण नहीं तो झारखंड में ब्लैकआउट आंदोलन JUVNL कर्मियों की चेतावनी

राँची ,  झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (JUVNL) के अधीन कार्यरत लगभग 7000 मानव दिवस कर्मियों की मांगो को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने निगम प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है। संघ ने साफ कहा है कि यदि शीघ्र ही कर्मियों को बोनस भुगतान, बकाया वेतन निपटान और नियमितीकरण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो पूरे राज्य में बिजली का ब्लैकआउट आंदोलन चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular