Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भनवरात्र में सुरक्षा पुख्ता डीएसपी ने गिरिडीह के पूजा पंडालों का किया...

नवरात्र में सुरक्षा पुख्ता डीएसपी ने गिरिडीह के पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

गिरिडीह  शारदीय नवरात्र के शुरू होने के साथ ही शहरी क्षेत्र के पूजा पंडालों में सुरक्षा  व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर, डीएसपी व थाना प्रभारी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण | गिरिडीह  शारदीय नवरात्र के शुरू होने के साथ ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर हो गई है | इसी कड़ी में कल देर रात को डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा समिति के पदाधिकारी से बातचीत कर दुर्गा मंडप और पंडालों में वोलेंटियर, सीसीटीवी कैमरा, साफ – सफाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर पूजा समिति के पदाधिकारियों से बातचीत की इस दौरान डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्र को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है | हर पूजा पंडालों में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे साथ हीं सीसीटीवी कैमरा से भीड़ पर नियंत्रित रखा जाएगा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी व तालाबों में गोताखोरों की टीम को भी तैनात किया जाएगा| उन्होंने कहा कि गिरिडीह के लोग शांतिप्रिय लोग है और हर साल की तरह इस साल भी पूरी शांतिपूर्ण माहौल में भक्ति भाव के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular