गिरिडीह के पचंबा में शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को पंचम्बा स्थित सार्वजनिक दुर्गा माता मंदिर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ हुई। नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बैंड-बाजे और भक्ति गीतों की गूंज के बीच करीब पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी में 2100 कलशों में जल भरकर महिलाएं व युवतियां नर्मदा धाम से शोभायात्रा लेकर निकलीं।
यह शोभायात्रा नर्मदा धाम से प्रारंभ होकर पंचम्बा बारतर काली मंदिर और पंचम्बा बाजार से गुजरते हुए सार्वजनिक दुर्गा माता मंदिर पहुंची। यहां कलश लेकर पहुंची महिलाओं व युवतियों ने मंदिर की परिक्रमा की और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश स्थापना की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान धार्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। वही मौके पर संयोजक मुकेश साहू अध्यक्ष संजय कंधवे सचिव दीपक शाह प्रोफेसर विनीता कुमारी धर्मेंद्र दुबे प्रमोद कांधवे मृत्युंजय गुप्ता अर्जुन गुप्ता कृष्ण बिहारी तरवें नरेंद्र सिंह गौतम सोनी आयुष कांधवे सत्येंद्र साहू मनोज केसरी पवन कांधवे सहित कई सदस्य गण मौजूद थे।